प्रकोष्ठ के बारे में
स्वयं प्रकोष्ठ स्वयं एमओआसी प्लेटफार्म के विकास का कार्य करता है जिसका उद्देश्य छात्रों के मध्य विद्यमान डिजिटल अंतर को समाप्त करते हुए सर्वाधिक वंचित छात्रों सहित सभी के लिए श्रेष्ठतम शिक्षण-अधिगम संसाधन उपलब्ध कराते हुए ऐसे छात्रों को भी शिक्षण सहायता प्रदान करता है जो अभी तक डिजिटल क्रांति से अछूते रहे है तथा जो ज्ञान अर्थव्यवस्था की मुख्य धारा में शामिल होने में समर्थ नही रहे हैं।और पढें
भूमिकाएं और उत्तरदायित्व
- 'स्वयं' प्लेटफार्म के विकास के लिए मानवशक्ति की व्यवस्था करना - 'स्वयं' एमओओसी प्लेटफार्म का विकास करने का कार्य मैसर्स माइक्रोसॉफ्ट कारपोरेशन इंडिया (प्रा.) लिमिटेड को प्रदान करने हेतु संयुक्त समिति के अनुमोदन के उपरांत अभातशिप-'स्वयं' परियोजना प्रकोष्ठ ने 'स्वयं' प्लेटफार्म के विकास के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा जारी 21.03.2016 के का.ज्ञा. के उपबंधों के निबंधनों के अनुसार सक्षम और दक्ष सॉफ्टवेयर विकास कर्ताओं की सेवाएं एनआईसीएसआई के माध्यम से प्राप्त की। आज की तारीख तक पांच (5) सॉफ्टवेयर विकासकर्ता परियोजना के लिए कार्य कर रहे हैं। एक सॉफ्टवेयर विकासकर्ता ने मार्च ,2017 माह में कार्य छोड़ दिया। सॉफ्टवेयर विकासकर्ता के चयन के लिए साक्षात्कार का अगला चरण सितम्बर, 2017 के दौरान संचालित किया जाएगा क्योंकि विक्रेताओं को पैनल में रखने के कार्य को एनआइसीएसआई द्वारा अंतिम रूप प्रदान किया जा रहा है।
- 'स्वयं' के लिए एज्यूर क्लाउड सेवाओं का प्रयोग-स्वयं परियोजना के प्रथम चरण के प्रारंभ होने के तत्काल बाद जैसाकि एसपीसी की संयुक्त समिति द्वारा अनुमोदित किया गया था, एनबीए के माध्यम से मैसर्स स्पार्टा से एज्यूर क्लाउड सेवाएं हासिल की गई थी। इन सेवाओं को अब सितम्बर, 2017 तक विस्तारित किया गया है। इस अवधि-तक मैसर्स सीटीआरआईएस डेटा सेंटर जिसे सीएसपी प्रदान की गई है, को अपने सेवाएं प्रारंभ कर देगा।
- 'स्वयं' के लिए सीडीएन सेवाओं का प्रयोग - विषय-वस्तु वितरण नेटवर्क अथवा सीएनडी वेब एप्लीकेशंस और इनके साथ 'स्वयं' प्लेटफार्म के लिए मीडिया और सॉफ्टवेयर वितरण तथा क्लाउड सिक्यूरिटी सोलूशंस की आवश्यकता भी होती है। विश्व के विशालतम और सर्वाधिक भरोसेमंद क्लाउड डिलीवरी प्लेटफार्म के रूप में जो लगभग एक बिलियन उपकरणों को प्रतिवर्ष 95 एक्साबाइट डेटा का वितरण कर रहा है, अकामाई किसी भी उपकरण पर किसी भी समय और कहीं भी सर्वश्रेष्ठ और सर्वाधिक सुरक्षित डिजिटल अनुभव प्रदान करने की प्रक्रिया को सरल बनाता है। उत्कृष्ट दर्जे के व्यापक वितरण उत्पादों और सेवाओं के साथ, जिनमें उत्कृष्ट निष्पादन, क्लाउड सुरक्षा, इंटरप्राइज एक्सेस और वीडिया वितरण सोल्यूशन भी शामिल कर रहे हैं तथा ये सभी मिलकर असाधारण ग्राहक सेवा और 24/7 निगरानी उपलब्ध कराते कर रहे हैं, अभातशिप ने अकामाई की सीडीएन सेवाएं प्रदान करने के लिए संविदा एनआईसीएसआई के माध्यम से अगस्त 2016 से प्रारंभ में एक वर्ष की अवधि के लिए मैसर्स सिफि टेक्नालाजीज को प्रदान की है इसे एक वर्ष की संविदा की समाप्ति पर एनआईसीएसआई के माध्यम से एक और वर्ष के लिए बढ़ाया गया है।
- 'स्वयं' के लिए बल्क ई-मेल और एसएमएस सेवाएं - अभातशिप ने डीएवीपी के पैनल पर रखे गए विक्रेताओं के माध्यम से मुहरबंद निविदाएं मंगवाते हुए विनिर्दिष्ट प्रक्रिया का पालन करने के उपरांत बल्क ई-मेल सेवाओं के लिए संविदा मैसर्स नेटकोर साल्यूशंस को प्रदान की हैं। इस एजेंसी की सेवाओं को एक और वर्ष के लिए बढ़ाया गया है।
- 'स्वयं' परियोजना प्रकोष्ठ द्वारा अभातशिप में पहली बार ई-बोलियों का प्रकाशन 'स्वयं' परियोजना प्रकोष्ठ द्वारा की गई पहली कार्रवाई में केन्द्रीय लोक अधिप्राप्ति पोर्टल (सीपीपीपी) के माध्यम से ई-बोलियों को भारत सरकार के ई-अधिप्राप्ति सिस्टम में eprocure.gov.in पर प्रकाशित किया गया। इसके उपरांत, अभातशिप अपनी निविदाओं को ई-निविदाओं के रूप में सीपीपीपी पर भी प्रकाशित कर रहा है।
- 'स्वय' के लिए एमएसपी/सीएसपी तथा हैल्पडेस्क सेवा प्रदाता को अंतिम रूप् प्रदान करने के लिए परियोजना प्रबंधन परामर्शकों की नियुक्ति-एसपीसी की संयुक्त समिति के अनुमोदन से क्लाउड सेवा प्रदाताओं और हैल्पडेस्क सेवा प्रदाता को अंतिम रूप देने के लिए मैसर्स पीडब्ल्यूसी की नियुक्ति परियोजना प्रबंधन परामर्शक के रूप में की गई है। मैसर्स पीडब्ल्यूसी ने सीएसपी और हैल्पडेस्क सेवाओं, दोनों को अंतिम रूप प्रदान कर दिया है।
केन्द्रीय दल
डॉ रमेश उन्नीकृष्णन
सलाहकार-II
डॉ. एम.एस घुगे
सहायक निदेशक