नीति और शैक्षणिक आयोजना ब्यूरो को शिक्षण के विभिन्न मामलों से संबंधित नीतियां तैयार करने का दायित्व सौंपा गया है। तकनीकी शिक्षा को सुदृढ़ बनाने तथा उसकी गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए आयोजना ब्यूरो का प्रमुख बल प्रदान किया जाने वाला क्षेत्र है।
भूमिकाएं और उत्तरदायित्व
- वार्षिक रिपोर्ट-तैयार करना और उसका संकलन
- अभातशिप केन्द्रीय/राज्य/मानित/निजी/ नए सिरे से मानित (डीनोवो) /मानित विश्वविद्यालय के मामलों तथा अन्य संबंधित मामलों के बारे में जीसी समिति तथा अभातशिप विशेषज्ञ समिति में विशेषज्ञों को नामांकित करता हैं।
- विश्वविद्यालय, संस्थानों तथा अन्य सरकारी निकायों जैसी अपेक्षा की जाए, के शासी निकायों, वित्तीय समितियों, चयन समितियों आदि में अभातशिप प्रतिनिधियों का नामांकन करना
- कार्यकारिणी समिति, क्षेत्रीय समितियों (आठ) तथा अखिल भारतीय अध्ययन मंडलों (दस) का पुनर्गठन
- कार्यकारी समिति तथा परिषद की बैठकों से संबंधित समस्त कार्य
- मानव संसाधन विकास मंत्रालय के साथ परिषद के सुगठन से सम्बंधित कार्य प्रारंभ करना
- अखिल भारतीय मंडलों के साथ समन्वय तथा अखिल भारतीय मंडलों की बैठकों से संबंधित कार्य
- दूरस्थ शिक्षा, ओडीएल, वृत्तिक निकायों से सम्बन्धी मामले और संबंधित कार्य
- समकक्षता से संबंधित मामले
- गैर-अनुमोदित संस्थाओं से संबंधित मामलों का प्रक्रमण