जम्मू एवं कश्मीर प्रकोष्ठ प्रधानमंत्री की जम्मू एवं कश्मीर के विद्यार्थियों के लिए विशेष छात्रवृत्ति योजना का क्रियान्वयन करता है जिसका उद्देश्य उन्हें जम्मू एवं कश्मीर राज्य के बाहर स्नातकपूर्व अध्ययन करने में सहायता करना है। जम्मू एवं कश्मीर प्रकोष्ठ जम्मू एवं कश्मीर के विद्यार्थियों के लिए प्रधानमंत्री की विशेष छात्रवृत्ति योजना के उद्देश्यों की पूर्ति करने के लिए योजना के समुचित क्रियान्वयन के लिए उत्तरदायी है।
प्रधानमंत्री की विशेष छात्रवृत्ति योजना (पीएमएसएसएस) जम्मू एवं कश्मीर 2017-18
योजना के बारे में
भूमिकाएं और उत्तरदायित्व
जम्मू एवं कश्मीर के युवाओं के मध्य रोजगार के अवसरों में वृद्धि करने तथा सरकारी और निजी क्षेत्र को शामिल करते हुए रोजगार योजना तैयार करने के संदर्भ में प्रधानमंत्री द्वारा 18 अगस्त 2010 को एक विशेषज्ञ समूह का गठन किया गया था। प्रत्येक वर्ष जम्मू एवं कश्मीर के विद्यार्थियों के लिए नई छात्रवृत्तियां प्रदान की जाती हैं ताकि उन्हें शिक्षा तक पहुंच प्रदान करते हुए उनके कौशलों का सुधार करने के लिए उन्हें जम्मू एवं कश्मीर राज्य से बाहर स्नातकपूर्व शिक्षा हासिल करने में समर्थ बनाया जा सके। यह योजना वर्ष 2011 में आरंभ की गई थी तथा इसमें समय-समय पर संशोधन किए जाते रहे ताकि योजना को विद्यार्थियों के अनुकूल तथा उनके अधिकाधिक लाभ के लिए बनाया जा सके। योजना के मुख्य उद्देश्य इस प्रकार हैं: -
- उद्देश्यों की प्राप्ति करने के लिए योजना का समुचित रूप से क्रियान्वयन करने के लिए दिशा-निर्देश तैयार करना।
- योजना के बारे में जागरूकता कार्यक्रम संचालित करना
- विभिन्न कार्यक्रमों/पाठ्यक्रमों में विद्यार्थियों के प्रवेश के लिए काउंसलिंग संचालित करना
- पात्र विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्तियों का वितरण
- पीएमएसएसएस से संबंधित शिकायतों का निवारण
केन्द्रीय दल
अधिसूचनाएं
- निरंतरता प्रमाण पत्र- शैक्षणिक सत्र 2021-22-यहां तक कि सेमेस्टर-रखरखाव भत्ता - कृपया मेनटेनांक का दावा करने के लिए इस निरंतरता प्रमाण पत्र प्रारूप को अपलोड करें, विधिवत रूप से भरा हुआ, हस्ताक्षरित और मुहर लगाई गई
- विश् वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल् ली ने पीएमएसएस छात्रों के लिए आवंटित संस् थान में शामिल होने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है।- सभी हितधारकों की जानकारी के लिए
- शैक्षणिक सत्र 2021-22 के दौरान प्रधानमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रों के प्रवेश के संबंध में विश्वविद्यालय / कॉलेजों के लिए परामर्श
- दिल्ली विश्वविद्यालय / जामिया विश्वविद्यालय / अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और अन्य सी में योग्यता के आधार पर सामान्य / पेशेवर स्ट्रीम पाठ्यक्रमों में अपने दम पर प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए जानकारी
- पीएमएसएस के तहत प्रवेशित छात्रों की शिकायतों की जांच के लिए यूजीसी के क्षेत्रीय कार्यालयों के प्रमुखों को नामित किया गया
- संस्थान के लॉगइन पर उपलब्ध शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए निर्धारित प्रारूप में नया पदोन्नति सह निरंतरता प्रमाण पत्र अपलोड करें।मेहरबान ध्यान:- निदेशक/प्राचार्य/नोडल अधिकारी
- सूचना:- पीएमएसएस के तहत सभी वर्तमान लाभार्थियों के ध्यान के लिए
- सूचना:- पीएमएसएस और संबंधित संस्थानों के तहत सभी वर्तमान लाभार्थियों के ध्यान के लिए
- पीएमएसएस योजना और संबंधित तिथियों को जारी रखने की घोषणा शीघ्र ही की जाएगी ।
- सीओवीड-19 महामारी के कारण शारीरिक कक्षाओं के प्रतिबंध के दौरान प्रधानमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना (पीएमएसएस) के तहत प्रायोजित छात्रों से छात्रावास और अन्य शुल्क के संबंध में संस्थानों के निदेशक/प्राचार्य/नोडल अधिकारी को निर्देश/सलाह ।
- जिन छात्रों ने मेडिकल/डेंटल कॉलेजों में स्वयं प्रवेश लिया है, उन्हें नीट यूजी मेडिकल एंड डेंटल एडमिशन/काउंसलिंग बोर्ड 2020 के अध्यक्ष कार्यालय द्वारा जारी नीट केंद्रीकृत आवंटन पत्र 06 मार्च 2021 तक अपलोड करना होगा।
- पीएमएसएस के तहत गुजारा भत्ता लेने के लिए संस्थान के लॉगिन पर उपलब्ध निर्धारित प्रारूप में निरंतरता प्रमाण पत्र अपलोड करें Kind Attention :- Director/Principal/Nodal Officer
- पीएमएसएस के तहत भर्ती छात्रों के संबंध में परिसर में अकादमिक उत्कृष्टता और पाठ्येतर गतिविधियों के बारे में जानकारी।
- सर्कुलर- सभी पीएमएसएस के लाभार्थियों रेग-मेंटेनेंस भत्ते पर ध्यान देने के लिए
- पीएमएसएस उम्मीदवारों को चेतावनी
- सुविधा केंद्रों की सूची
- आईसीटी की सूची (जम्मू/श्रीनगर/लेह)
वीडियो शिक्षण
हेल्पलाइन
- अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल
- Email:jkadmission2020@aicte-india.org
- Email:helpdesk1@aicte-india.org