डा॰एम.पी.पूनियां यांत्रिक इंजीनियरी (आईसी इंजन, गैस डायनेमिक्स, रेफ्रीजेरेटर एवं एसी), नवीकरणीय ऊर्जा और संधारणीय विकास के क्षेत्र में विशेषज्ञ हैं। वे भारतीय प्रोधौगिकी संस्थान, दिल्ली से एम.टेक. (थर्मल इंजी.) और पीएचडी (आईसी इंजन) हैं। उन्हें 30 वर्षों का अगाध अनुभव हासिल है। उन्होंने राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय जर्नलों में 80 अनुसंधान-पत्र प्रकाशित किए हैं, 8 पुस्तकें प्रकाशित की हैं तथा 02 प्रयोगशाला मैनुअल तैयार किए हैं। उन्होंने अनेक एम.टेक और पीएचडी शोध-प्रबंधों के लिए मार्गदर्शन किया है। डा. पूनियां आईईआई, आईएसटीई तथा आटोमेटिव इंजीनियर्स सोसाइटी के सदस्य हैं।