विशेषज्ञ के रूप में नामांकन करें
अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् (अभातशिप) एक शीर्षस्थ निकाय है तथा देश में तकनीकी शिक्षा का विनियामक है। यह समूचे देश में तकनीकी शिक्षा प्रणाली के योजनाबद्ध और समन्वित विकास के लिए उत्तरदायी है। योजनाबद्ध गुणवत्तापूर्ण विकास के संदर्भ में ऐसी शिक्षा में गुणवत्तापूर्ण सुधार तथा तकनीकी शिक्षा प्रणाली में सन्नियमों और मानकों के समुचित अनुरक्षण और उससे संबंधित मामलों के निपटान के लिए परिषद को विविध क्षेत्रों से विशेषज्ञों की आवश्यकता होती है।
अभातशिप अपने क्रियाकलापों का सामान्यताः संचालन विभिन्न निकायों जैसे संवीक्षा समिति, विशेषज्ञ समिति, अपील समिति सुनवाई समिति, सतर्कता समिति, आचारनीति समिति और ऐसी अन्य समितियों, जो समय-समय पर अपेक्षित हों, के माध्यम से करता हैं। अभातशिप विशेषज्ञता के विभिन्न क्षेत्रों जैसे प्रौधोगिकी, इंजीनियरी, वास्तुकला, भेषजी अनुप्रयुक्त कला ओर शिल्प होटल प्रबंधन, खानपान प्रौधोगिकी, विधि, वित और विशुद्ध विज्ञान तथा अनेक अन्य अंतविषयक और बहुविषयक क्षेत्रों में विशेषज्ञों को पैनल बद्ध करने की प्रक्रिया संचालित कर रहा है।
कुलपति, सेवारत अथवा सेवानिवृत्त, सेवानिवृत्त न्यायाधीश और केन्द्र में संयुक्त सचिव अथवा उससे ऊपर के स्तर के तथा राज्य में उनके समकक्ष स्तर के सेवानिवृत्त नौकरशाह, समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति, प्राचार्य/निदेशक सेवारत और सेवानिवृत्त विभिन्न विशेषज्ञताओं के शिक्षण संकाय, जो ऐसोसिएट प्रोफेसर के स्तर से कम ने हो तथा न्यूनतम 10 वर्ष का शिक्षण अनुभव रखते हों, उधोग के वृत्तिक, अनुसंधान केन्द्रों अनुसंधान प्रयोगशालाओं के वैज्ञानिक, अधिवक्ता, वास्तुविद तथा ऊपर दर्शाए गए क्षेत्रों से अन्य सभी वृत्तिक जिन्हें उनकी विशेषज्ञता के क्षेत्र में कम-से-कम 10 वर्षों का अनुभव प्राप्त है, आवेदन करने के लिए पात्र हैं।
अभातशिप के साथ वर्तमान में पैनलबद्ध विशेषज्ञों से भी अनुरोध है कि वे उनकी पैनल पर रखे जाने की स्थिति को संभावित रूप से जारी रखने के लिए ऑनलाइन आवेदन करें। विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत पैनल पर रखे जाने के लिए विचार करने के इच्छुक सभी व्यक्तियों से अनुरोध है कि वे प्रासंगिक आंकडों को प्रस्तुत करके तथा जीवन-वृत्त और फोटोग्राफ अपलोड करते हुए ब्यूरो > तकनीकी कार्यक्रम > विशेषज्ञ पर अभातशिप के वेब-पोर्टल www.aicte-india.org पर ऑनलाइन आवेदन करें। विशेषज्ञ ऐसा व्यक्ति होता है जिसे तकनीक अथवा कौशल के एक विश्वसनीय स्त्रोत के रूप में व्यापक रूप से मान्यता दी जाती है तथा जिसकी उचित, औचित्यपूर्ण अथवा बुद्धिमता पूर्ण तरीके से निर्णय करने अथवा फैसला लेने की योग्यता होती है तथा जिसकी सत्यनिष्ठा को सहयोगियों अथवा जनता द्वारा एक विनिर्दिष्ट सूविशिष्ट क्षेत्र में प्राधिकार और विशेष दर्जा प्रदान किया जाता है। कोई विशेषज्ञ सामान्य तौर पर अनुसंधान, अनुभव अथवा व्यवसाय अथवा शिक्षा के किसी विशेष क्षेत्र में पर्याप्त ज्ञान और योग्यता रखने वाला व्यक्ति होता है। विशषज्ञों को उनके संबंधित विषयों पर परामर्श के लिए बुलाया जाता है । कोई विशेषज्ञ अपनी विश्वसनीयता, प्रशिक्षण, शिक्षा, व्यवसाय, प्रकाशन अथवा अनुभव के फलस्वरूप किसी औसत व्यक्ति की तुलना में किसी विषय पर विशेष ज्ञान रखने वाला समझा जाता है, जो इतना पर्याप्त होता है कि अन्य लोग अधिकारिक (अथवा विधिक) रूप से उस व्यक्ति की राय पर निर्भर रहते है।
विशेषज्ञों को किसी विशेष क्षेत्र में अभ्यास तथा शिक्षा के माध्यम से एक लम्बा एवं प्रबल (इनटैन्स) अनुभव प्राप्त होता है। विशिष्ट क्षेत्र में विशेषज्ञ की सर्वसम्मति (कनसैन्स) द्वारा भली-भांति स्थापित परिभाषा होती है तथा इसलिए किसी भी व्यक्ति को विशेषज्ञ के रूप में स्वीकार करने हेतु उसके पास व्यावसायिक एवं अकादमिक अर्हता का होना अनिवार्य नहीं है।