अभातशिप-ईसीआई छात्र विश्वकर्मा पुरस्कार, 2017

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् (अभातशिप), मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार तथा भारत का शीर्षस्थ इंजीनियरी निकाय भारतीय इंजीनियरी परिषद् (ईसीआई) ने संयुक्त रूप से अभातशिप अनुमोदित डिग्री और डिप्लोमा स्तर की तकनीकी संस्थाओं के विद्यार्थियों के लिए ‘अभातशिप-ईसीआई छात्र विश्वकर्मा पुरस्कार’ नामक प्रतिस्पर्धा आरंभ की है।
 
अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् (अभातशिप) की स्थापना संसद के एक अधिनियम के तहत एक सांविधिक निकाय के रूप में समूचे देश में तकनीकी शिक्षा प्रणाली की समुचित आयोजन और समन्वित विकास करना,, योजनाबद्ध परिमाणात्मक विकास के संदर्भ में ऐसी शिक्षा में गुणवत्तापूर्ण सुधार का संवर्धन करना और तकनीकी शिक्षा प्रणाली में सन्नियमों और मानकों का विनियमन और समुचित अनुरक्षण करना तथा उससे संबंधित मामलों के लिए की गई।
 
ईसीआई को सोसाइटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1860 के अंतर्गत एक अलाभप्रद सोसाइटी के रूप में रजिस्ट्रीकृत किया गया है तथा यह विभिन्न प्रमुख इंजीनियरी विषयक्षेत्रों में भारत में व्यावसायिक प्रक्रियाओं तथा डब्ल्यूटीओ के अन्य सदस्य देशों में उनके समकक्ष वृत्तिक व्यवसायियों के सक्षमता मानकों को मानकीकृत और समन्वित करने वाली एक अग्रणी संस्था है। इसके सदस्यों में इंजीनियरी के प्रत्येक विषयक्षेत्र में सभी प्रमुख परिषदें और निकाय हैं।

‘अभातशिप-ईसीआई छात्र विश्वकर्मा पुरस्कार’ भारत में निर्माण के देवता ‘भगवान विश्वकर्मा’ द्वारा जागृत की गई इंजीनियरी और सृजन की अद्भुत भावना से प्रेरित है। ‘अभातशिप-ईसीआई छात्र विश्वकर्मा पुरस्कार’ में, विद्यार्थियों तथा संस्थाओं/संगठनों की अभिनवताओं और उपलब्धियों को मान्यता प्रदान की जाती है और सम्मानित किया जाता है। ये पुरस्कार श्रेष्ठ परिणाम और प्रक्रियाएं प्रदान करने तथा उद्योग/समाज के लिए उच्चतर बेंच मार्कों का सृजन करने, जिससे राष्ट्र निर्माण में सहायता मिल सकें, के संदर्भ में उद्योग और समाज पर प्रभाव छोड़ने वाले वस्तुतः सफल प्रयासों को प्रोत्साहित करने के प्रयोजन से आरंभ किए गए हैं। ‘अभातशिप-ईसीआई छात्र विश्वकर्मा पुरस्कार’ व्यक्तियों और संस्थाओं/संगठनों को प्रेरित करने का एक स्रोत है ताकि वे अपने-अपने संबंधित क्षेत्रों में अपने निष्पादन में और अधिक सुधार लाएं जिससे राष्ट्र की संवृद्धि और विकास में उल्लेखनीय योगदान प्राप्त हो सके। अभातशिप और ईसीआई द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन तथा विनिर्दिष्ट श्रेणी के लिए नामितियों द्वारा प्रस्तुत की गई जानकारी के आधार पर आवेदनों का प्रक्रमण किया जाता है। पुरस्कार विजेताओं के नामों पर अंतिम निर्णय ज्यूरी द्वारा आवेदनों की संवीक्षा तथा आवेदकों द्वारा व्यावहारिक प्रदर्शन के आधार पर लिया जाता है। 

Hindi
Back to Top